नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी का कहर जारी है. वहीं इस चिलचिलाती गर्मी में पानी की किल्लत होने से लोग दोहरी मार को झेल रहे हैं. छतरपुर क्षेत्र के मांडी गांव की भीम बस्ती में पानी की भारी किल्लत होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पानी की किल्लत से परेशान लोग
ईटीवी भारत की टीम जब छतरपुर क्षेत्र के मांडी गांव की भीम बस्ती पहुंची, तो पाया कि यहां लोग गली में पानी के खाली ड्राम लेकर सरकारी टैंकर का इंतजार कर रहे थे. लोगों ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने 700 लीटर पानी फ्री देने की बात कही थी. लोगों ने कहा कि 200 लीटर पानी मिल जाए, वही उनके लिए बड़ी बात होगी. लोगों का कहना है कि यहां पानी की लाइन न होने से उन्हें टैंकर के भरोसे ही जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है. टैंकर भी कभी आता है, तो कभी नहीं आता है. वहीं पानी की ज्यादा किल्लत होने से मजबूरन लोगों को पानी खरीदकर गुजारा करना पड़ता है.
विधायक से लोगों की अपील
लोगों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी विधायक करतार सिंह तंवर से अपील की है कि उनके इलाके में पिछले 4 साल से सोनिया विहार से पानी की लाइन आई हुई है. लेकिन उनकी बस्ती में कनेक्शन नहीं जोड़ा गया. जिसके चलते लोगों का टैंकर पर जीवन निर्भर है. साथ ही लोगों ने विधायक से पानी की कमी को दूर करने की गुहार लगाई है.