नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक के चरणों में लगभग सभी चीजें खोल दी गई है, इसमें सभी मार्केट, दुकानें, ऑफिस, जिम, शॉपिंग मॉल खुल गए हैं. जिससे लोगों ने भी अब घरों से निकलना शुरू कर दिया है. वहीं दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क लॉकडाउन से लेकर अभी तक सील है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोग इस सड़क को खोलने की लगा रहे है गुहार
वसंत कुंज की इस मुख्य सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन आवाजाही करते थे, लेकिन इस सड़क के सील होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि इस सड़क के सील होने से उन्हें करीब 2-3 किलोमीटर एक्स्ट्रा सफर तय करके जाना पड़ता है. साथ ही कुछ वाहन चालक जोखिम लेकर फुटपाथ से बाइक और ऑटो निकालने को मजबूर हैं. लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मुख्य सड़क को जल्द खोल दिया जाए, जिससे लोगों को इस परेशानी से राहत मिले.