नई दिल्ली: जैसे-जैसे दिल्ली में गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों को कूलर की जरूरत महसूस होती जा रही है. इसी जरूरत को देखते हुए लोग अब कूलर खरीदने के लिए कूलर मार्केट में पहुंच रहे हैं, ताकि उन्हें सस्ता और बढ़िया कूलर मिल सके.
लॉकडाउन के कारण झेलना पड़ा था नुकसानकूलर मार्केट के एक दुकानदार अनु कुरैशी ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन लगने से मार्केट में सभी व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. लेकिन इस सीजन व्यापारी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार उन लोगों की अच्छी खासी बिक्री हो सके, जिससे कि वह अपने पिछले साल के नुकसान की भी थोड़ी बहुत भरपाई कर सकें.
दुकानदार और ग्राहक लगा रहे हैं अपना गणित
गौरतलब है कि इस बार ग्राहक यही सोच रहे हैं पिछले साल हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस साल कूलर के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं दुकानदारों का भी ऐसा मानना है कि पिछले साल की तरह इस साल उनका कोई नुकसान न हो इसलिए वह लोग जल्द से जल्द अपने माल को बेचना चाहते हैं.