नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास इलाके स्थित G-1 ब्लॉक में MTNL के तारों की वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इन तारों की वजह से लोगों को हर समय डर रहता है कि कहीं उनके घरों में करंट न आ जाए. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बीएसईएस और एमटीएनएल ऑफिस में कई बार शिकायतें भी दीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय आरडब्ल्यूए मेम्बर और लोगों ने बताया कि MTNL की तारों की वजह से कभी भी कॉलोनी में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके लिए न तो सरकार सुन रही है और न ही एमटीएनएल के कर्मचारी सुन रहे हैं. हमें इन तारों की वजह से काफी परेशानी होती है और हर समय डर सताता रहता है कि कभी भी इन तारों की वजह से कोई भी आगजनी या बड़ा हादसा हो सकता है.
तारों का झुंड पेड़ों पर लटका रहता है
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि यहां पर करीब पूरी कॉलोनी में 18 खंबे लगे हुए हैं, लेकिन फिर भी तार इधर से उधर उल्टे-सीधे जा रहे हैं. कहीं पेड़ों से सटाकर ही खंबा लगा दिया गया है, जिसके कारण पेड़ों पर भी तारों की तादाद काफी ज्यादा है. तारों का झुंड पेड़ों पर लगा रहता है और इससे पेड़ पर भी खतरा बना हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस बात की कई बार शिकायतें भी कीं. लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें:-अजुर्न नगर में तारों के झुंड से लोग परेशान, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
हम चाहते हैं कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए और इस तरीके के तारों को यहां से जल्द से जल्द हटाया जाए. यहां पर तारों की वजह से लोगों में काफी डर है और लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि इन तारों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए, ताकि वह चैन की नींद सो सकें. क्योंकि इन तारों में करंट भी आ जाता है और यह तार इनके घरों के ऊपर होकर और पेड़ से होकर गुजर रहे हैं. वे चाहते हैं कि इनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.