नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के जौनापुर गांव की मुख्य सड़क के पास बना नाला कई महीनों से खुला पड़ा है. वहीं नाले को ढकने वाली सिलियां कई किलोमीटर तक हटी पड़ी हैं. ये खुला नाला दुर्घटनाओं को दावत देता दिखाई दे रहा है.
लोगों को रही है परेशानी
बता दें कि ये मुख्य सड़क जौनापुर और मांडी को जोड़ने वाली वनवे सड़क है और इस सड़क पर वाहनों की आवजाही भी काफी संख्या में होती. ऐसे में पैदल यात्री भी जान जोखिम में डालकर सड़क पर चल रहे हैं. अगर नाला ढका होता, तो इसके ऊपर पैदल चलने वाले लोग काफी सहज महसूस करते.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: बारिश ने खोली सिविक एजेंसियों की पोल, वसंतकुंज से टर्मिनल-3 अंडरपास पर जलभराव