नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत कुंज एन्क्लेव में बिल्डिंग की दीवार गिर गई. जिससे बिल्डिंग में रहने वाले एक बुजुर्ग और उनका बेटा और एक कुत्ता दीवार के नीचे दब गए. जिसके चलते कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग और बेटा को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डाक्टरों ने बुजुर्ग पिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं बेटा गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
टहलते समय गिरी दीवार
जानकारी के मुताबिक मृतक प्रताप सिंह तंवर अपने पूरे परिवार के साथ वसंतकुंज एनक्लेव के B- 69 में रहते थे. परिजनों के अनुसार कल शाम रोजाना की तरह अपने घर के लॉन में बने फब्बारे के पास हट के नीचे अपने बेटे और पूरे कुत्ते के साथ बैठे हुए थे. अचानक 7 बजे हमारे घर के साथ बने 4 मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से का दीवार अचानक उनके ऊपर आ कर गिर गया. दीवार गिरने की आवाज मिलते ही वे लॉन की तरफ भागे. जहां उन्होंने बुजुर्ग उनके बेटे और कुत्ते को भी मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.
प्रशासन से जांच की मांग
RWA के सहयोगी सदस्य और स्थानीय लोगो ने कहा कि मृतक प्रताप सिंह तंवर एक अच्छे समाज सेवी थे. वे अच्छे कामों में लोगो का बढ़ चढ़कर सहयोग करते थे और गलत काम करने वालों के खिलाफ कई बार कंप्लेन कर रोक भी देते थे, जिस कारण कुछ लोग दुश्मन भी हो गए थे. जिसके चलते इसमें हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. ऐसे में प्रशासन मामले की गंभीरता से जांच करे. जिस तरह इलाके में धड़ल्ले से बिल्डिंग बन रही है, ये मजबूती के नाम पर मजाक है, जिसे MCD ऑफिसर और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से रातों रात खड़ी कर दी जाती है, जो बाद में जाकर हादसे का सबब बन जाती है.