ETV Bharat / state

सब्बू गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच कारें और अवैध असलहा बरामद

साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑटो लिफ्टिंग कि घटना को अंजाम देने वाले मेरठ के सब्बू गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पांच कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

सब्बू गिरोह
सब्बू गिरोह
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 8:52 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑटो लिफ्टिंग कि घटना को अंजाम देने वाले मेरठ के सब्बू गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पांच कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी की पहचान इरफान के रूप में की गई है आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.



साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में ऑटो लिफ्टर की घटना को रोकने के लिए टीम तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर लगातार काम कर रही थी. क्षेत्र में रात के समय अलग-अलग समय में पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग भी की जा रही थी. इसी बीच एक वाहन चोरी करने वाले सप्लायर के बारे में स्पेशल स्टाफ को सूचना प्राप्त हुई. इसमें पता चला कि आरोपी एमबी रोड तिकड़ी के एक पार्क में आएगा.

सब्बू गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

सूचना के आधार पर एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया जिसमें एसआई योगेश कुमार, एएसआई जुगनू त्यागी, अशोक दयानंद, हेड कांस्टेबल विपिन, नरेश, मनोज, पंकज, सुनील, मकसूद, रोशन और कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर और हत्या का आरोपी बड़े पैमाने पर कर रहा था नशे का कारोबार, गिरफ्तार

जानकारी के आधार पर रणनीतिक जाल बिछाया गया कुछ देर बाद एक संदिग्ध हालत में एक कार आती हुई दिखाई दी. मुखबिर के सार करने पर शतक टीम हरकत में आई और चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार के चालक ने रुकने की वजह भागने की कोशिश की. कुछ देर पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने कार चालक को दबोच लिया.

तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए बाद में उसकी पहचान इरफान के रूप में हुई, जब उससे कार के दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. जांच करने पर कार चोरी की पाएगी. पूछताछ की गई और लगातार पूछताछ करने के बाद उसके कहने पर चार और कार्य और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई. इस संबंध में तीगड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले 5 सालों से मेरठ स्थित सब्बू गैंग में काम करता था और चार पहिए के वाहनों की चोरी करता था और उसे बेचने के लिए दिल्ली आया था. फिलहाल आरोपी को दबोच लिया गया है और उसके खिलाफ धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने ऑटो लिफ्टिंग कि घटना को अंजाम देने वाले मेरठ के सब्बू गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करते हुए बड़ा खुलासा किया है. आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, पांच कारें और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी की पहचान इरफान के रूप में की गई है आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं.



साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में ऑटो लिफ्टर की घटना को रोकने के लिए टीम तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर लगातार काम कर रही थी. क्षेत्र में रात के समय अलग-अलग समय में पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग भी की जा रही थी. इसी बीच एक वाहन चोरी करने वाले सप्लायर के बारे में स्पेशल स्टाफ को सूचना प्राप्त हुई. इसमें पता चला कि आरोपी एमबी रोड तिकड़ी के एक पार्क में आएगा.

सब्बू गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

सूचना के आधार पर एसीपी राजेश कुमार ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया जिसमें एसआई योगेश कुमार, एएसआई जुगनू त्यागी, अशोक दयानंद, हेड कांस्टेबल विपिन, नरेश, मनोज, पंकज, सुनील, मकसूद, रोशन और कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर और हत्या का आरोपी बड़े पैमाने पर कर रहा था नशे का कारोबार, गिरफ्तार

जानकारी के आधार पर रणनीतिक जाल बिछाया गया कुछ देर बाद एक संदिग्ध हालत में एक कार आती हुई दिखाई दी. मुखबिर के सार करने पर शतक टीम हरकत में आई और चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार के चालक ने रुकने की वजह भागने की कोशिश की. कुछ देर पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने कार चालक को दबोच लिया.

तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए बाद में उसकी पहचान इरफान के रूप में हुई, जब उससे कार के दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. जांच करने पर कार चोरी की पाएगी. पूछताछ की गई और लगातार पूछताछ करने के बाद उसके कहने पर चार और कार्य और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई. इस संबंध में तीगड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया.

आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले 5 सालों से मेरठ स्थित सब्बू गैंग में काम करता था और चार पहिए के वाहनों की चोरी करता था और उसे बेचने के लिए दिल्ली आया था. फिलहाल आरोपी को दबोच लिया गया है और उसके खिलाफ धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.