नई दिल्ली: हौजखास थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार दो भाइयों वीर (13) और देव मंडल (18) को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार चालक ने ही दोनों को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने एक की जान बचा ली, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार को वीर (13) की मौत हो गई. हौजखास थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि शनिवार को पंचशील पार्क के जेजे कैंप निवासी वीर (13) अपने बड़े भाई के साथ साइकिल पर घूम रहा था. इसी दौरान वे दोनों साइकिल चलाते हुए अगस्त क्रांति मार्ग पर पहुंच गए और अचानक से एक कार के आगे आ गए. अचानक आगे आने से कार ने दोनों को टक्कर मार कर दी. कार सवार ग्रेटर कैलाश निवासी धनंजय मलिक ने दोनों भाईयों को साकेत स्थिति मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया और फोन कर परिजनों को इसकी जानकारी भी दी. लेकिन इलाज के दौरान छोटे भाई वीर की मंगलवार को मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार उन्हें पीसीआर के माध्यम से दुर्घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप