नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम (special staff team) ने एक गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी करते हुए एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफतार आरोपी के कब्जे से टीम ने आठ चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजिम के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के तिगड़ी के जेजे कैंप का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनीता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है और ऐसे अपराधियों की तलाश कर रही है जो लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. सीसीटीवी फुटेज कैमरा (CCTV camera footage) की जांच करने के बाद शातिर अपराधी के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक चोर इलाके में आने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी ने स्पेशल स्टॉफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अनिल कुमार हेड कांस्टेबल रोशन कॉन्स्टेबल संदीप यादव अनुज मीणा, लखनी और पुष्पेंद्र शामिल थे.
उसकी निशानदेही पर आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी गांजे का आदी था और दैनिक इच्छा को पूरा करने के लिए और जल्दी पैसा कमाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी पहले भी ऐसे मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. फिलहाल स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं.
ये भी पढे़ं: Delhi Violence: 10 महीनों से कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे पब्लिक प्रोसिक्यूटर, लगा जुर्मा