नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना विस्फोट की तरह फैलता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार कम करनें के लिए 10 मई तक लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कामकाज बंद होनें से कई लोग परेशान है. लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी लोगों की सेवा करती नजर आ रही है.
इसी कड़ी में दिल्ली में ओम फाउंडेशन की तरफ से हिन्दू शरणार्थी बस्तियों में रहनें वाले जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है. ऐसे में आज संस्था के सदस्यों ने दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया.
ये भी पढ़ें:- फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रही संस्था
संस्था के सदस्य कर रहे हैं हर संभव मदद
संस्था की अध्यक्षा सोनिया आर्या ने बताया कि उनकी संस्था का एक ही उद्देश्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे इसके लिए उनकी संस्था संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में वह हिन्दू शरणार्थी परिवारों को राशन के साथ हर मुमकिन मदद कर रहे हैं. और साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए वह उन लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.