नई दिल्ली:दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसको लेकर सफदरजंग अस्पताल में कई दिनों से लगातार साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा मनाते हुए सफदरजंग में शनिवार काे नर्सेज की सभी यूनियन ने मिलकर एक साथ अस्पताल के प्रांगण में रैली निकाली. हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग अस्पताल में सफदरजंग नर्सेज यूनियन ने रैली के माध्यम से स्वच्छता के बारे जागरूकता का संदेश दिया.
शनिवार सुबह 11 बजे नर्सिंग अधीक्षक रेखा रानी ने रैली को रवाना किया. इस अवसर पर टीम सफदरजंग नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष नवीन भैड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नर्सिंग समुदाय के लोग जुटे. इस आयोजन में सेनिटेशन विभाग का भी सहयोग रहा. वहीं इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स भी शामिल हुए. उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लोगों को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए एक संदेश दिया. स्लोगन दिया गया कि हमें किस तरह से अपने आसपास इलाके को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना है अस्पताल को कैसे स्वच्छ रखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली एम्स में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सेमिनार का आयोजन
सफदरजंग नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष नवीन भेड़ा ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए साफ-सफाई को आदत बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है. हमें व्यक्तिगत और आसपास भी स्वच्छ रखना चाहिए. दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना होगा. अस्पताल एक ऐसा परिसर है जहां प्रत्येक व्यक्ति को साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा तभी हम सभी को स्वच्छता का संदेश दे सकेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप