नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में पुलिस ने दो शातिर चोरों को 130 मीटर सड़क से गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों के पास से चोरी किए गए आभूषण और घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
दरअसल, बीते दिनों सूरजपुर स्थित दो घर से इन शातिर चोरों ने सोने के जेवर चोरी कर लिए थे, जिसके बाद पीड़ितो ने सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया और शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी. सोमवार को पुलिस ने बुलंदशहर निवासी सेराजुद्दीन उर्फ गुड्डू और हापुड़ निवासी चरण सिंह उर्फ चन्ना को गिरफ्तार किया. चोरों के पास से चोरी किए गए सोने व चांदी के आभूषण भी बरामद किए.
दोनों शातिर चोरों ने पीड़ितों के घरों से देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों शातिर किस्म के चोर हैं, जो मकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: मोती नगर पुलिस के हत्थे चढ़ें 2 झपटमार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
कोटला मुबारकपुर में स्नैचर गिरफ्तारः दक्षिणी जिला के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 24 वर्षीय सोनू के तौर पर की गई है.
आरोपी पर पहले से ही डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं. पूछताछ करने पर आरोपी ने कोटला मुबारकपुर में 5 अन्य मोबाइल चोरी की वारदातों का खुलासा किया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: प्रीत विहारः स्कूटी चुराकर करता था स्नैचिंग, घटना को अंजाम देकर स्कूटी पार्क कर होता था फरार