नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने और निर्भया के लिए इंसाफ की मांग को लेकर अक्षरधाम अपार्टमेंट की महिलाओं ने एक नई मुहिम शुरू की है. जिसके तहत जब तक फांसी नहीं, तब तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. बता दें कि निर्भया का परिवार द्वारका के अक्षरधाम अपार्टमेंट में ही रहता है.
16 दिसंबर से निकाल रहे है कैंडल मार्च
कुछ महिलाओं का कहना है कि अब हम लोग फांसी का इंतजार कर रहे हैं. इसलिए अक्षरधाम सोसायटी में सब लोग एकजुट होकर निर्भया के इंसाफ के लिए 16 दिसंबर से कैंडल मार्च निकाल रहे है.
निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग
महिलाओं ने बताया कि ये मार्च वो तब तक निकलती रहेगी, जब तक कि निर्भया के गुनहगारों को फांसी नहीं दी जाती है. कई आसपास के अपार्टमेंट के लोग भी इस कैंडल मार्च को सपोर्ट कर रहे है.
सजा होने तक निकालेंगे कैंडल मार्च
अक्षरधाम अपार्टमेंट के आसपास के अपार्टमेंट के लोग भी निर्भया के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है. इसी के चलते उन्होंने एक मुहिम शुरू की है. जिसमें वो लोग तब तक कैंडल मार्च निकालते रहेंगे, जब तक निर्भया के गुनहगारों को फांसी ना हो जाए.