नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हो रही है. लाखों की संख्या में मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. संक्रमण के कारण हो रही मृत्यु के कारण मृतक के अंतिम संस्कार का खर्च राजस्थान सरकार समेत कई राज्य स्वयं उठा रहे हैं. ऐसे हालातों में राजधानी दिल्ली में सामाजिक संस्थाओं ने केंद्र और दिल्ली सरकार से भी ऐसा कदम उठाने की मांग की है.
सामाजिक संस्थाओं की मांग
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर से सामाजिक संस्थाओं ने केंद्र व दिल्ली सरकार से मांग की है कि राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित के कारण होनें वाली मौतों के अंतिम संस्कार का खर्चा उठाए, संस्थाओं के सदस्यों का कहना है कि इस भीषण महामारी के समय लोग काफी परेशान है और लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप होनें से मुसीबतों का सामना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन-दवा के नाम पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, बचाव के लिए बरतें यह सावधानियां
किसी घर में कोई संक्रमित हो जाता है तो वह इलाज कराने के लिए पूरा प्रयास करते हैं. लेकिन ऐसे में किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को अंतिम संस्कार करना भी काफी भारी पड़ जाता है. ऐसे में दोनों सरकारों को मदद के लिए आगे आना चाहिए.