नई दिल्ली: मकोका के एक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया था. लेकिन 16 मई को वह पुलिस की हिरसात से फरार हो गया था. बदमाश की पहचान सिजो चंद्रन के रूप में हुई है. वहीं अब दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
दक्षिणपुरी में रह रहा था आरोपी
बदमाश को तब हिरासत से भागा था जब उसे इलाज के लिए नागपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था. बता दें कि नागपुर में उसके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमे यह बताया गया कि वर्तमान में अपराधी दिल्ली के दक्षिण पुरी क्षेत्र में रह रहा है.
जाल बिछाकर आरोपी गिरफ्तार
इस सूचना पर नेब सराय थाने से एसएचओ नरेश सोलंकी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिसमें एसआई नरेश कुमार, सीटी अभय सिंह, सीटी अखिलेश, सीटी धरमबीर शामिल थे और मुखबिर के कहने पर 138 /ए, एमबी रोड मन्नूलाल स्कूल लेन डॉ. अंबेडकर नगर के पास जाल बिछाया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
पहले से 6 मामले दर्ज
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में अपराध किए हैं और आरोपी के ऊपर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं. महाराष्ट्र पुलिस को आरोपी सिजो चंद्रन की गिरफ्तारी के बारे में भी सूचित किया गया है.