नई दिल्लीः पालिका परिषद के कर्मचारी डीटीएल वेतनमान की मांग को लेकर अपने आंदोलन के अगले पड़ाव पर ले जाते हुए लंच के बाद गेट नंबर 2 के पास प्रदर्शन करने की ठानी है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि एक सप्ताह से डीटीएल वेतनमान की मांग को लेकर कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रहे थे.
2016 से एरियर के भुगतान करने की भी मांग
काली पट्टी बांध कर पालिका परिषद का ध्यान आकर्षित करना चाह रहे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया, तो मजबूरी में धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ा है. सुधाकर ने कहा कि 2016 से लेकर अब तक का एरियर का भी भुगतान सुनिश्चित करने की मांग भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रशासन को उनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.
'खत्म हुआ सांकेतिक धरना प्रदर्शन का दौर'
कर्मचारी संघ के महासचिव मनीष कक्कर ने बताया कि डीटीएल वेतनमान की मांग को लेकर एनडीएमसी के कर्मचारी पिछले हफ्ते अपनी बांह पर पट्टी बांधकर प्रोटेस्ट कर रहे थे. जिस पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन अब सांकेतिक प्रदर्शन को खत्म कर लंच के समय 1 घंटा के लिए पालिका केंद्र परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है.
'कोरोना गाइडलाइंस का रख रहे ध्यान'
मनीष कक्कर ने बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने जो गाइडलाइंस जारी की है, उसका पालन किया जा सके. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखा है. साथ ही एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी भी बना कर रखी जाती है.
प्रशासन की मौजूदगी में गृह मंत्रालय को दिया ज्ञापन
मनीष कक्कड़ ने बताया कि अपनी मांग से संबंधित एक ज्ञापन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गृह मंत्रालय को दिया गया. हम उम्मीद करते हैं कि जल्दी ही नगर पालिका परिषद हमारी जायज मांग को उचित ठहराते हुए डीटीएल वेतनमान शीघ्र लागू करेगी. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो इस तरह का प्रदर्शन जारी रहेगा.