ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति को लागू करने की कवायद, NDMC ने आयोजित की दो दिवसीय कार्यशाला

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने शिक्षकों के लिए नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें सभी स्कूलों के प्रमुखों, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर्स, प्राथमिक स्कूल प्रभारी, स्वतंत्र प्राथमिक और नर्सरी स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे.

NDMC organized a two-day workshop on new education policy
NDMC ने आयोजित की दो दिवसीय कार्यशाला

नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन को समझने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने दो दिनों की एक कार्यशाला का आयोजन किया. NDMC के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस कार्यशाला का उद्घाटन NDMC कन्वेंशन सेंटर में किया. इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रमुखों, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर्स, प्राथमिक स्कूल प्रभारी, स्वतंत्र प्राथमिक और नर्सरी स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे.


नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की कवायद

इस अवसर पर धर्मेंद्र ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के विज़न, मिशन और दर्शन की समझ को अपनाने के लिये ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता को महसूस करते हुए किया गया है. इससे नई नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम और प्रासंगिक शिक्षाशास्त्र एवं उसके मूल्यांकन, सार्वभौमिकरण के समावेश, बचपन की देखभाल में शिक्षा के महत्व और शिक्षा मूल्यों के साथ जीवन कौशल की संभावना के बारे में भी बताया जाएगा.

शिक्षकों से नई शिक्षा नीति के लिए तैयार रहने को कहा

धर्मेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के बाद नीति की सामग्री और उद्देश्य पर इस प्रकार के पुनश्चर्या कार्यक्रम आयोजित करना इस समय की आवश्यकता है. उन्होंने पालिका परिषद के सभी शिक्षकों से नई शिक्षा प्रणाली से बेहतर परिणाम के लिए नीति की मंशा और भावना सीखने और समझने का आग्रह किया.

एक्सपर्ट से जमीनी हकीकत जानने के लिए स्कूल का दौरा करने की की अपील

धर्मेंद्र ने तीन महीने के बाद और अधिक कार्यशालाओं के संगठन के लिए सुझाव दिया कि वे नीति के कार्यान्वयन में आने वाली विभिन्न बाधाओं और कठिनाइयों को हल करें और शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान भी कर सकें. उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञ या रिसोर्स कार्यकर्ता जमीनी स्तर की वास्तविकताओं या कार्यान्वयन के मूल्यांकन तक पहुंचने के लिए स्कूलों का दौरा भी करें. उन्होंने पालिका परिषद के स्कूलों में शिक्षकों से नई नीति के सफल कार्यान्वयन की आशा व्यक्त की.

शिक्षा विभाग के लिए एक अलग वेबसाइट पर काम

कार्यशाला में निदेशक (शिक्षा) डी.पी. सिंह ने बताया कि पालिका परिषद के शिक्षा विभाग के लिए एक वेबसाइट पर काम चल रहा है, जिसमें शिक्षकों, छात्रों के साथ-साथ शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा और इस वेबसाइट को तीन महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा.




नई दिल्ली: नई शिक्षा नीति के विजन और मिशन को समझने के उद्देश्य से नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने दो दिनों की एक कार्यशाला का आयोजन किया. NDMC के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने इस कार्यशाला का उद्घाटन NDMC कन्वेंशन सेंटर में किया. इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रमुखों, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य और प्राथमिक विद्यालयों के हेड मास्टर्स, प्राथमिक स्कूल प्रभारी, स्वतंत्र प्राथमिक और नर्सरी स्कूल के अध्यापक भी उपस्थित रहे.


नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की कवायद

इस अवसर पर धर्मेंद्र ने कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के विज़न, मिशन और दर्शन की समझ को अपनाने के लिये ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन की आवश्यकता को महसूस करते हुए किया गया है. इससे नई नीति के अंतर्गत पाठ्यक्रम और प्रासंगिक शिक्षाशास्त्र एवं उसके मूल्यांकन, सार्वभौमिकरण के समावेश, बचपन की देखभाल में शिक्षा के महत्व और शिक्षा मूल्यों के साथ जीवन कौशल की संभावना के बारे में भी बताया जाएगा.

शिक्षकों से नई शिक्षा नीति के लिए तैयार रहने को कहा

धर्मेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के बाद नीति की सामग्री और उद्देश्य पर इस प्रकार के पुनश्चर्या कार्यक्रम आयोजित करना इस समय की आवश्यकता है. उन्होंने पालिका परिषद के सभी शिक्षकों से नई शिक्षा प्रणाली से बेहतर परिणाम के लिए नीति की मंशा और भावना सीखने और समझने का आग्रह किया.

एक्सपर्ट से जमीनी हकीकत जानने के लिए स्कूल का दौरा करने की की अपील

धर्मेंद्र ने तीन महीने के बाद और अधिक कार्यशालाओं के संगठन के लिए सुझाव दिया कि वे नीति के कार्यान्वयन में आने वाली विभिन्न बाधाओं और कठिनाइयों को हल करें और शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान भी कर सकें. उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञ या रिसोर्स कार्यकर्ता जमीनी स्तर की वास्तविकताओं या कार्यान्वयन के मूल्यांकन तक पहुंचने के लिए स्कूलों का दौरा भी करें. उन्होंने पालिका परिषद के स्कूलों में शिक्षकों से नई नीति के सफल कार्यान्वयन की आशा व्यक्त की.

शिक्षा विभाग के लिए एक अलग वेबसाइट पर काम

कार्यशाला में निदेशक (शिक्षा) डी.पी. सिंह ने बताया कि पालिका परिषद के शिक्षा विभाग के लिए एक वेबसाइट पर काम चल रहा है, जिसमें शिक्षकों, छात्रों के साथ-साथ शिक्षा से जुड़े अधिकारियों की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा और इस वेबसाइट को तीन महीने के भीतर लॉन्च किया जाएगा.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.