नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए बैठक बुलाई. बैठक में निगम के आला अधिकारियों समेत डिप्टी मेयर योगेश वर्मा मौजूद रहे.
निगम की तरफ से चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और जल्द उन कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए.
मेयर अवतार सिंह ने बुलाई बैठक
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लगातार कमिश्नर और निगम पार्षदों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं. साथ ही निगम की तरफ से कराए जा रहे विकास कार्यों की रफ्तार की काफी सुस्त पड़ती जा रही है. इसी को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह ने एक बैठक बुलाई थी, जिसमें निगम के सभी आला अधिकारियों के साथ डिप्टी में योगेश वर्मा भी मौजूद थे.
निगम के प्रोजेक्ट्स के बारे में ली जानकारी
इस पूरी बैठक में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने निगम की तरफ से चलाए जा रहे वर्तमान में सभी प्रोजेक्ट्स के बारे में ना सिर्फ जानकारी ली बल्कि यह भी समझा के इन प्रोजेक्ट को कब तक अमलीजामा पहनाया जाएगा.
बता दें कि नगर निगम का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट फिलहाल जिसे ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जा रहा है वह एचसीसेन रोड पुरानी दिल्ली में बन रहा मल्टीलेवल पार्किंग का प्रोजेक्ट है. जिसके अगले 1 साल में पूरा हो जाने की उम्मीद है.
इंजीनियर्स से लिखित में मांगी डिटेल
बैठक में निगम के किए जा रहे दूसरे विकास कार्यों पर चर्चा हुई. जिसमें मेयर ने इंजीनियर्स से लिखित में डिटेल भी मांगी है कि कब तक ये प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाएंगे. सभी प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन लगभग अगले 1 साल में खत्म हो रही है, जिसे लेकर मेयर ने आदेश दिया कि डेडलाइन से पहले ही काम खत्म करने का प्रयास किया जाए ताकि जल्द से जल्द विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया जा सके.