नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका दर्ज करते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने कीटाणुशोधन अभियान शुरू किया है. परिषद ने ये अभियान इलाके में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए शुरू किया है. बता दें कि एनडीएमसी के 120 से ज्यादा स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
-
#CoronaVirusUpdate #NDMCFightsCoronavirus #NDMC drive for #disinfection at PMH-Lodhi Colony,CPH and Residential area in Moti Bagh,Palika Place,etc. at New Delhi area. #StayWithSafety pic.twitter.com/ujjxDmZTC0
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) June 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#CoronaVirusUpdate #NDMCFightsCoronavirus #NDMC drive for #disinfection at PMH-Lodhi Colony,CPH and Residential area in Moti Bagh,Palika Place,etc. at New Delhi area. #StayWithSafety pic.twitter.com/ujjxDmZTC0
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) June 8, 2020#CoronaVirusUpdate #NDMCFightsCoronavirus #NDMC drive for #disinfection at PMH-Lodhi Colony,CPH and Residential area in Moti Bagh,Palika Place,etc. at New Delhi area. #StayWithSafety pic.twitter.com/ujjxDmZTC0
— New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) June 8, 2020
इन इलाकों में सैनिटाइजेशन
एनडीएमसी ने शनिवार से एक बार फिर दोबारा अपने इलाके में कीटाणुशोधन का छिड़काव शुरू किया है. सोमवार को लोधी कॉलोनी, सीपीएच, मोती बाग और पालिका प्लेस के रेजिडेंशियल इलाके में कीटाणुशोधन का सघन छिड़काव किया गया. वहीं शनिवार को गोल्फ लिंक, ज़ाकिर हुसैन मार्ग, एसबी मार्ग, अर्क बिशप रोड, काका नगर, राजेश पायलट मार्ग और मैक्स म्युलर मार्ग में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया था. खास बात यह है कि इस अभियान में भी एनडीएमसी अपने ही फायर विभाग के दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल कर रही है.
कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम
आपको बता दें कि एनडीएमसी के जब से मुख्यालय, पालिका केंद्र और सभी दफ्तर खुले हैं उसके अगले दिन से ही लोग बीमार पाए जाने लगे. हेड क्वार्टर की 6वीं मंजिल, जहां अकाउंट विभाग है, वहां तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इनमें से एक की मौत हो गई. उसके बाद चेयरमैन ने फौरन मुख्यालय को बंद कर सभी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम का आदेश दे दिया है.
120 लोग कोरोना संक्रमित
सोमवार से मुख्यालय को तो खोल दिया गया लेकिन अब दिन में तीन बार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी तक एनडीएमसी के 120 से अधिक स्टाफ कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी के साथ तालमेल बैठाकर 6 मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा है.