नई दिल्ली: एनडीएमसी अपने इलाके की साफ-सफाई को लेकर काफी सतर्क और सख्त हो गया है. साथ ही कोरोना वायरस को लेकर भी कार्रवाई बढ़ा दी गई है. एनडीएमसी क्षेत्र में बिना मास्क घूमने वालों का चालान काटा जा रहा है. सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को चाणक्यपुरी स्थित नेहरू पार्क में बिना मास्क घूम रहे 20 लोगों के चालान काटे गए. साथ ही लोधी गार्डन में भी 5 लोगों का चालान कटा. वहीं सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले 20 लोगों का चालान काटा गया. 31 अगस्त तक बिना मास्क वाले 991 लोगों के चालान काटे गए हैं.
जारी है अभियान
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने चाणक्यपुरी नेहरू पार्क में एंटी स्पिटिंग और मास्क अवेयरनेस चालान अभियान चलाया. यहां सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले और बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे गए.
सांसद मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी चेयरपर्सन धर्मेंद्र, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर बीएम मिश्रा, चाणक्यपुरी के एसडीएम डॉक्टर गुंजन सहाय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय पटेल भी इस अभियान में शामिल रहे.
सांसद मीनाक्षी लेखी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क समेत सभी सार्वजनिक स्थानों को अच्छे से सैनिटाइज किया जाए. सैनिटाइज करने में उसी मशीन का इस्तेमाल किया जाए, जो उन्होंने एनडीएमसी को सुपुर्द की थी.
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मीनाक्षी लेखी ने कोरोना को लेकर लापरवाही बरते जाने पर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति एनडीएमसी इलाके में बिना मास्क घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए.