ETV Bharat / state

NDMC ने कोरोना के साथ डेंगू के खिलाफ शुरू की जंग, जायजा लेने पहुंचे चेयरमैन - एनडीएमसी डेंगू

कोरोना के साथ-साथ अब नई दिल्ली नगर पालिका परिषद(NDMC) ने डेंगू के खिलाफ भी जंग शुरू कर दी है. इसके तहत स्विमिंग पुल, म्यूजिकल फव्वारे और ऑपन वॉटर टैंक में एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव कर रही है. इतना ही नहीं, खुद एनडीएमसी के चेयरमैन धर्मेंद्र और सचिव फील्ड विजिट पर निकले.

ndmc took steps to prevent dengue
ndmc ने डेंगू के खिलाफ शुरू की जंग
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: बारिश के बाद हर साल दिल्लीवासियों को मच्छरों की दहशत से जूझना पड़ता है. इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों की शुरुआत भी बुखार से ही होती है. वहीं डेंगू के कहर को खत्म करने में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद(NDMC) ने गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है.

  • To control mosquito breeding in NDMC area, Khushak nallah was inspected from SP Marg to Chanakyapuri by Chairman & Secretary NDMC along with team of officers. All officials have been directed to take intensive action for control of mosquitoes. pic.twitter.com/0agrvaYUMc

    — New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रीडिंग का लिया जायजा

बुधवार को स्वयं एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र और सचिव फील्ड विजिट पर निकले. इस दौरान उन्होंने कुशक नाला इलाके से लेकर एसपी मार्ग और चाणक्यानपुरी इलाके में घूम कर मच्छरों की ब्रीडिंग का जायजा लिया. उसके साथ ही मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया.

एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव

कोरोना के साथ-साथ नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अब मच्छरों के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. मच्छरों के प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रो-एक्टिव कदम उठाते हुए अपने इलाके में एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. ऐसा करने से मच्छरजनित बीमारियों से बचाव किया जा रहा है. आपको बता दें कि वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिये अनुकूल माहौल मिल रहा है.

बीमारियों की बढ़ रही आशंका

उमस बढ़ने के साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसलिए एनडीएमसी ने अपने इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिये एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत स्विमिंग पुल, म्यूजिकल फव्वारे और ऑपन वॉटर टैंक में छिड़काव किया जा रहा है.

नई दिल्ली: बारिश के बाद हर साल दिल्लीवासियों को मच्छरों की दहशत से जूझना पड़ता है. इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों की शुरुआत भी बुखार से ही होती है. वहीं डेंगू के कहर को खत्म करने में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद(NDMC) ने गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर रोक लगाने के प्रयास शुरू कर दिए है.

  • To control mosquito breeding in NDMC area, Khushak nallah was inspected from SP Marg to Chanakyapuri by Chairman & Secretary NDMC along with team of officers. All officials have been directed to take intensive action for control of mosquitoes. pic.twitter.com/0agrvaYUMc

    — New Delhi Municipal Council Official (@tweetndmc) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ब्रीडिंग का लिया जायजा

बुधवार को स्वयं एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र और सचिव फील्ड विजिट पर निकले. इस दौरान उन्होंने कुशक नाला इलाके से लेकर एसपी मार्ग और चाणक्यानपुरी इलाके में घूम कर मच्छरों की ब्रीडिंग का जायजा लिया. उसके साथ ही मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया.

एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव

कोरोना के साथ-साथ नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अब मच्छरों के खिलाफ जंग शुरू कर दी है. मच्छरों के प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रो-एक्टिव कदम उठाते हुए अपने इलाके में एंटी लार्वा रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. ऐसा करने से मच्छरजनित बीमारियों से बचाव किया जा रहा है. आपको बता दें कि वातावरण में उमस बढ़ने से मच्छरों को पनपने के लिये अनुकूल माहौल मिल रहा है.

बीमारियों की बढ़ रही आशंका

उमस बढ़ने के साथ ही मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इसलिए एनडीएमसी ने अपने इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिये एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव भी शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत स्विमिंग पुल, म्यूजिकल फव्वारे और ऑपन वॉटर टैंक में छिड़काव किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.