नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश सिविल लाइंस इलाके में पिछले वर्ष एक मई को हुई नामी बिल्डर राम किशोर अग्रवाल की हत्या और लूट में शामिल एक नाबालिग आरोपी, बाल सुधार गृह से फरार हो गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी हत्या के मामले में जुवेनाइल होम में था और उसकी उम्र अब 16 साल से अधिक है. पकड़े जाने के बाद उसे मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया था. यहां से वह कुछ दिन पहले कटीले तार लगी दीवार फांदकर भाग निकला. प्रशासन ने नाबालिग के भागने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
सूत्रों की मानें तो नाबालिग आरोपी के साथ वहां से एक और लड़का भाग निकला है. पुलिस उसका भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि, हमारी टीमें इस दिशा में काम कर रही हैं. जल्द ही हम फरार नाबालिग को पकड़ लेंगे. उधर आरोपी के फरार होने के बाद बिल्डर राम किशोर अग्रवाल का बेटा और उनका परिवार भयभीत है. अंदेशा है कि नाबालिग आरोपी उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए पुलिस ने मृतक कारोबारी के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: अपहरण-हत्या मामले में वांछित अपराधी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 13 साल से चल रहा था फरार
बता दें कि बाल सुधार गृह की दीवारें बेहद ऊंची हैं और उसपर कटीले तारों की मजबूत फेंसिंग लगी हुई है. इसके बावजूद आरोपी भागने कामयाब रहा, जो बिना किसी अंदरूनी व्यक्ति की मदद के संभव नहीं है. वहीं राम किशोर अग्रवाल के बेटे विशाल ने बताया कि, आरोपी नाबालिग पर कुछ महीने पहले ही वयस्क की तरह मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. फिलहाल परिवार आरोपी के पकड़े जाने तक अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. आरोपी मूल रूप से बिहार का है और पुलिस उसके परिवार के भी संपर्क में है. इससे पहले बिंदापुर पुलिस ने दो भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों को द्वारका कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें-Fugitive criminal in Delhi: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो भगोड़े अपराधी, भेजे गए तिहाड़ जेल