ETV Bharat / state

सैदुलाजब: पार्षद ने करवाया नाले का निर्माण, लोगों ने किया खुशी का इजहार - Saidulajab drain issue

सैदुलाजब पार्षद द्वारा नाला बनवाए जाने से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. स्थानीय निगम पार्षद संजय ठाकुर के द्वारा नाले के निर्माण को लेकर लोगों ने कहा कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए.

municipal Councilor Sanjay Thakur constructed a drain in Saidulajab
सैदुलाजब में नाले का निर्माण
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के सैदुलाजब इलाके में लोगों को सालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोग टूटे हुए नालों की वजह से काफी परेशान थे.

सैदुलाजब में नाले का निर्माण

लोग थे परेशान

टूटे हुए नाले की वजह से सड़कों पर नाले का गंदा पानी बहता रहता था. जिसके कारण मजबूरन उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था. कई बार लोग इसमें गिर भी जाते थे, जिससे उन्हें चोट भी लग जाती थी. साथ ही नाले के खुले होने और टूटे होने के कारण मच्छर भी पनपते रहते थे.

स्थानीय लोग काफी खुश

जिसकी कई बार शिकायत प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से की, लेकिन कोई सुनवाई हुई, लेकिन अब इस नाले की सुध स्थानीय निगम पार्षद संजय ठाकुर ने ली और उनके द्वारा इस नाले को बनवाने का काम शुरू कराया गया है. जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि सालों की परेशानी अब दूर हो जायेगी.

नई दिल्ली: राजधानी के सैदुलाजब इलाके में लोगों को सालों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोग टूटे हुए नालों की वजह से काफी परेशान थे.

सैदुलाजब में नाले का निर्माण

लोग थे परेशान

टूटे हुए नाले की वजह से सड़कों पर नाले का गंदा पानी बहता रहता था. जिसके कारण मजबूरन उन्हें गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता था. कई बार लोग इसमें गिर भी जाते थे, जिससे उन्हें चोट भी लग जाती थी. साथ ही नाले के खुले होने और टूटे होने के कारण मच्छर भी पनपते रहते थे.

स्थानीय लोग काफी खुश

जिसकी कई बार शिकायत प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से की, लेकिन कोई सुनवाई हुई, लेकिन अब इस नाले की सुध स्थानीय निगम पार्षद संजय ठाकुर ने ली और उनके द्वारा इस नाले को बनवाने का काम शुरू कराया गया है. जिससे स्थानीय लोग काफी खुश हैं. लोगों का कहना है कि सालों की परेशानी अब दूर हो जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.