नई दिल्लीः दिल्ली के छतरपुर मंदिर परिसर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की उपस्थिति में 'मुझमें राम अभियान' का शुभारंभ किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि हर व्यक्ति में राम मौजूद है. मुझमें राम अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. संतों ने श्री रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ, भगवान श्रीराम को राष्ट्रीय देवता एवं सनातन धर्म को राष्ट्रीय धर्म घोषित करने की मांग की. वहीं इस कार्यक्रम में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे.
पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए 11 लाख मंत्रों का जाप भी किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के अलावा केंद्रीय महिला बाल विकास एवं आयुष राज्य मंत्री डॉ महेंद्र मुंजपारा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ अधिकारी इंद्रेश कुमार, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, जगद्गुरु स्वामी अनंताचार्य जी महाराज, अयोध्या से धर्मदास जी महाराज, पुंडरी काशाचार्य जी महाराज, राम दास जी महाराज और अन्य कई संतों ने भाग लिया. समागम का समापन 10 अप्रैल को होगा.
वहीं, पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांग जन संस्थान, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पूर्वाचल विचार मंच एवं अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति एवं सोसायटी फॉर पैरामैडिकस द्वारा दिव्यांगजनों के जागरूकता हेतु एक सेमीनार आयोजित किया गया, जिसमें 51 विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्टिक आदि का निःशुल्क वितरित किया गया.