ETV Bharat / state

महिपालपुर में घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

महिपालपुर इलाके के एक घर में चोरी हुई है, चोरों ने घर से करीब 7 लाख के गोल्ड और लगभग डेढ़ लाख के कैश पर हाथ साफ किया है.

चोरी etv bharat
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से चोरी की एक घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने 6-7 लाख के गोल्ड और लगभग डेढ़ लाख के कैश पर हाथ साफ किया है.

ताला तोड़ लाखों की चोरी


ये है पूरा मामला
रोज की तरह घर के मालिक पंकज शर्मा और उनकी पत्नी ऑफिस के लिए जा चुके थे. शाम को लगभग पांच बजे बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर घर पर आईं तो, उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. फिर उन्होंने पंकज शर्मा की पत्नी को फोन किया, घर की हालात देखकर वो दंग रह गईं. उन्होंने सबसे पहले अपने पति को फोन किया.

उन्होंने देखा कि घर के मेने गेट को तोड़ कर घर में चोरी की गई है. घर के लॉकर को तोड़ लगभग 6-7 लाख की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये के कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके से चोरी की एक घटना सामने आई है. बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने 6-7 लाख के गोल्ड और लगभग डेढ़ लाख के कैश पर हाथ साफ किया है.

ताला तोड़ लाखों की चोरी


ये है पूरा मामला
रोज की तरह घर के मालिक पंकज शर्मा और उनकी पत्नी ऑफिस के लिए जा चुके थे. शाम को लगभग पांच बजे बच्ची को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर घर पर आईं तो, उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. फिर उन्होंने पंकज शर्मा की पत्नी को फोन किया, घर की हालात देखकर वो दंग रह गईं. उन्होंने सबसे पहले अपने पति को फोन किया.

उन्होंने देखा कि घर के मेने गेट को तोड़ कर घर में चोरी की गई है. घर के लॉकर को तोड़ लगभग 6-7 लाख की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये के कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Intro:घर की हालत देखिए चारो तरफ समान बिखरा हुआ है घर मे पैर रखने तक कि जगह नही है कारण चारो तरफ समान बिखरा पड़ा है यहां तक कि बेड के अंदर बॉक्स में भी समान निकालकर चोरो ने पूरे घर मे फैला दिया है ।यानी कि चोरों ने पूरे इत्मिनान से पूरे घर की तलाशी ली है और जो भी कीमती सामान उन्हें दिखी उन्हें वो उड़ा लिए। पंकज शर्मा एक बिजनेसमैन है और उनका फायर सेफ्टी का काम है उनका एक ऑफिस नोएडा में है एवं दूसरा ऑफिस वसंतकुंज में है जिसे उनकी खुद पत्नी देखती हैं अमूमन दोनो सुबह 8 से 10 बजे तक घर से अपने अपने ऑफिस चले जाते हैं इनकी एक चार साल की बेटी है जो सुबह स्कूल चली जाती है और शाम में अपने माँ के साथ घर वापस आती है। घर का काम करने के लिए एक पार्ट टाइम नौकरानी है जो 2.30 से तीन बजे के बीच आती है।


बाइट------पंकज शर्मा, घर का मालिक

बाइट----- पंकज शर्मा की पत्नी (चश्मा पहने हुए)


Body: रोज की तरह पंकज शर्मा और उनकी पत्नी ऑफिस के लिए सुबह चले गए थे और उनकी बेटी भी स्कूल चली गयी थी काम करने वाली भी तीन बजे के आसपास अपना काम खत्म कर परोस में फ्लैट की चाभी देकर चली गयी थी शाम को लगभग पांच बजे बच्ची को ट्यूशन पढाने वाली टीचर जब घर पर आईं तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है फिर उन्होंने पंकज शर्मा की पत्नी को फोन किया तो वो भागी भागी अपने घर पर आईं तो घर की हालात देखकर दंग हो गईं उन्होंने सबसे पहले अपने पति को फोन किया और उसके बाद घर की हालात को देखने लगी उन्होंने देखा कि मेन गेट जो लोहे का है उसकी हैंडल को तोर दिया था अंदर लोहे के अलमारी के दरवाजे एवं उसके लॉकर को भी तोर रखा था लॉकर में ही लगभग 6-7 लाख की ज्वेलरी एवं डेढ़ लाख कैस रखा था जो कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। यहां तक कि भगवान के मंदिर तक को नही छोरा था उसकी भी तलाशी ली थी।पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि उनके फ्लैट को भी बाहर से कुड़ी लगा दिया था।चोरों ने चार साल की बच्ची के समान को भी नही छोरा था बच्ची के अनुसार उसके कपड़े भी चोर ले गए ।अब पंकज शर्मा की पत्नी प्रवीण का रो रो कर बुरा हाल है। पंकज शर्मा जब अपने फ्लैट पर पहुंचे उसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के डेढ़ घण्टे बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद अपनी जांच शुरू दी है।


बाइट----- पड़ोसी


बाइट नौकरानी


Conclusion: पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है आसपास गलियों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है मगर देखा जाए तो महिपालपुर में लगातार चोरी की वारदात से ऐसा लगता है कि इस इलाके में पुलिस सुस्त और चोर चुस्त है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.