नई दिल्ली: देशभर से प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. पैदल ही चलकर प्रवासी मजदूर दिल्ली से दूसरे राज्यों तक अपने घर पहुंचना जाना चाहते हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार स्थित मोहन को-ऑपरेटिव मेट्रो स्टेशन के पास भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली.
दरअसल मोहन को-ऑपरेटिव मेट्रो स्टेशन के नीचे 40-50 मजदूर कई किलोमीटर दूर पैदल चलकर अपने गांव जाना चाहते हैं. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. कोई यहां से मध्य प्रदेश तो कोई उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव जाना चाहता है.
महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर चल रही हैं. तो वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे पूछा कि आपको पुलिस ने नहीं रोका. तो उन्होने कहा कि खाने को पैसा नहीं हैं, मकान मालिक किराए मांग रहे हैं. एक मजदूर ने तो यहां तक कहा कि इससे अच्छा हम अपने गांव चले जाएंगे. दिल्ली पुलिस मार भी रही है, लेकिन हम लोग मजबूर हैं.