नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के महरौली में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. यहां की मुख्य सड़क बीचों-बीच खुदी हुई थी, जहां हर समय नाले और सीवर का गंदा पानी बहता रहता था. इस मुख्य सड़क की हालत खराब होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था, जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने संज्ञान लेते हुए इस सड़क को व्यवस्थित करने का काम कर लिया है. राहगीरों की परेशानी को देखते हुए सड़क को अब ठीक कर लिया गया है. एमसीडी के एक कर्मचारी ने ईटीवी भारत से बात की और लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया.
आम लोगों को मिली राहत
इस मुख्य सड़क की हालत जर्जर होने से महरौली मार्केट और महरौली में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अभी सड़क के ठीक होने से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है. अब न ही सीवर का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है और न ही यहां जाम लगने की कोई समस्या हो रही है.