नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच हलात बिड़गने के कारण लॉकडाउन लगाया गया है. मामलों की रफ्तार देख प्रशासन पूरा मुस्तैदी से काम करता नजर आ रहा है. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के महरौली वार्ड 68S से पार्षद आरती यादव अपने इलाके में खुद टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजेशन कर रही है.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
पार्षद अपने इलाके के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए इलाके की अलग-अलग जगहों पर सैनिटाइजेशन कर रही है और साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-पार्षद प्रेरणा सिंह ने अपने क्षेत्र का कराया सैनिटाइजेशनZ
निगम पार्षद ने लोगों से की अपील
इसका मकसद यह है कि लॉकडाउन मे इस ड्राइव के बाद जब क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों से निकलेंगे तो उनके लिए एक साफ और स्वच्छ माहौल मिलेगा. साथ ही इससे संक्रमण की संभावना बेहद कम रहेगी. निगम पार्षद ने बताया कf लॉकडाउन को वह एक अवसर की तरह देख रही हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट से बचाव के लिए कई इलाकों में किया जा रहा है सैनिटाइजेशन