नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में आज मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के अनेकों सरकारी और सामाजिक संस्थाएं, AIIMS के सभी वर्ग के कर्मचारी अधिकारी ने बल्ड डोनेट किया. इनके साथ ही अर्धसैनिक बल के डायरेक्टर जनरल CISF, CRPF, BSF और ITBP के सैकड़ों जवानों ने अपना ब्लड डोनेट करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया.
मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 07 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ हुई. देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में गुरुवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान आम लोगों के साथ-साथ AIIMS के कर्मचारी और अधिकारियों समेत देश के जवानों ने भी ब्लड डोनेट किया. इस मेगा ब्लड डोनेशन का मकसद था कि किसी भी मरीज का इलाज खून की कमी के कारण रुके नहीं.
देश के जवानों ने भी किया रक्तदान
रक्त दाताओं की हौसला अफजाई के लिए देश के लगभग सभी अर्धसैनिक बल के डायरेक्टर जनरल CISF, CRPF, BSF और ITBP के सैकड़ों जवानों ने अपना रक्त डोनेट किया. इस दौरान एम्स में ऑर्थो डिपार्टमेंट के चीफ डॉ. राजेश मल्होत्रा ने कहा कि आज के इस ब्लड डोनेशन कैम्प में मिल रही रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इस तरह के कैम्प लगाने का मकसद उन लोगों के लिए है, जो खून ना होने के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. आज के इस रक्तदान कैंप से जो हमने ब्लड डोनेट का लक्ष्य रखा था. वो पूरा हुआ है. जो इस अस्पताल के लिए काफी अच्छा होगा.
'होते रहने चाहिए ऐसे कार्यक्रम'
इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में शामिल होने पहुंचे CISF के डीजी राजेश रंजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो और उनके अधिकारी और जवान हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. साथ ही कहा कि ब्लड डोनेशन तो सभी सामाजिक सहयोग में सबसे सर्वोपरी माना जाता है. आज इस कार्यक्रम में हमारे जवान और अधिकारी अपनी स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर रहे हैं और उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को एक बार नहीं बार-बार करवाते रहना चाहिए.
इस रक्तदान शिविर में शामिल होने पहुंचे BSF के डीजी विवेक जोहरी ने कहां कि आज रक्तदान महादान होता है. आज मैं और मेरे साथी ऑफिसर के साथ-साथ मेरे डिपार्टमेंट के कई जवान इस रक्तदान में अपना सहयोग रक्तदान देकर कर रहें हैं. हमलोग इस तरह के कार्यक्रम में हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते आएं हैं और लेते रहेंगे.
लोगों को मिलेगा अच्छा उदाहरण
AIIMS के सभी ब्लड बैंक मिलकर आज इतिहास रचने जा रहे है. स्वैच्छिक रक्त दान कैंप के माध्यम से गुरुवार के दिन में 2000 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान एकत्र करने का लक्ष्य था. इस अस्पताल का मकसद है कि किसी भी मरीज का खून की कमी के कारण इलाज ना रुके. ब्लड डोनेशन आज देश में एक बहुत बड़े जागरूकता का भी विषय है. तमाम संस्थाएं हैं जो पूरे देश में ब्लड डोनेशन का काम कर रही है. वहीं इतने बड़े संस्थान में ऐसे कार्यक्रम से और भी लोग जो ब्लड को लेकर के जागरूक है उन्हें काफी बल मिलेगा.