ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम चुनाव : जनता दल यूनाइटेड मजबूती से लड़ रहा दिल्ली में - मजबूती से लड़ रहा

दिल्ली नगर निगम चुनाव में बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) भी मजबूती से उतरा है. जदयू ने पूर्वांचली बहुल इलाकों से अपने प्रत्याशी उतारे हैं. ऐसी ही एक सीट बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की हरी नगर सीट है जहां से जद यू प्रत्याशी के रूप में राजा मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया है और जन संपर्क अभियान में जुटे हैं.

दिल्ली नगर निगम चुनाव : जनता दल यूनाइटेड मजबूती से लड़ रहा दिल्ली में
दिल्ली नगर निगम चुनाव : जनता दल यूनाइटेड मजबूती से लड़ रहा दिल्ली में
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 7:08 PM IST

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में निगम चुनाव (MCD elections) का बिगुल बजा हुआ है. प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारे (JDU is fighting) हैं. खासकर पूर्वांचल बहुल सीटों पर जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रत्याशी उतारे गए हैं जो चुनाव मैदान में आप और बीजेपी के प्रत्याशियों के सामने ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- एमसीडी चुनाव: दिल्ली में नामांकन के आखिरी दिन 2564 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पूर्वांचली बहुल सीटों से उतारे हैं प्रत्याशी :बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचली बहुल हरी नगर सीट के साथ ही कई सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं. हरी नगर सीट से राजा मिश्रा प्रत्याशी बनाए गए हैं और वे जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. राजा मिश्रा ने बताया कि नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर मैं जदयू में शामिल हुआ हूं और जदयू से चुनाव लड़ रहा हूं. हरी नगर क्षेत्र में जनता भ्रष्टाचार से पीड़ित है. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार हैं जिन्होंने विकास मॉडल प्रस्तुत किया है. उसी विकास मॉडल के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं और हमें जनता का समर्थन मिल रहा है. दिल्ली में कई समस्याएं हैं. कूड़े का पहाड़ हैं लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हुई हैं.


मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का प्रयास :दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होना है. यहां मुकाबला मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी और भाजपा में माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कई छोटी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं जनता दल यूनाइटेड की ओर भी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं.

ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: आप, कांग्रेस के साथ निर्दलियों ने भी किया नामांकन

जदयू मजबूती से लड़ रहा दिल्ली नगर निगम चुनाव

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में निगम चुनाव (MCD elections) का बिगुल बजा हुआ है. प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशी उतारे (JDU is fighting) हैं. खासकर पूर्वांचल बहुल सीटों पर जनता दल यूनाइटेड की ओर से प्रत्याशी उतारे गए हैं जो चुनाव मैदान में आप और बीजेपी के प्रत्याशियों के सामने ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- एमसीडी चुनाव: दिल्ली में नामांकन के आखिरी दिन 2564 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पूर्वांचली बहुल सीटों से उतारे हैं प्रत्याशी :बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचली बहुल हरी नगर सीट के साथ ही कई सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं. हरी नगर सीट से राजा मिश्रा प्रत्याशी बनाए गए हैं और वे जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. राजा मिश्रा ने बताया कि नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर मैं जदयू में शामिल हुआ हूं और जदयू से चुनाव लड़ रहा हूं. हरी नगर क्षेत्र में जनता भ्रष्टाचार से पीड़ित है. जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड दिल्ली नगर निगम चुनाव मजबूती से लड़ रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार हैं जिन्होंने विकास मॉडल प्रस्तुत किया है. उसी विकास मॉडल के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं और हमें जनता का समर्थन मिल रहा है. दिल्ली में कई समस्याएं हैं. कूड़े का पहाड़ हैं लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हुई हैं.


मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का प्रयास :दिल्ली में नगर निगम चुनाव 4 दिसंबर को होना है. यहां मुकाबला मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी और भाजपा में माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कई छोटी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं जनता दल यूनाइटेड की ओर भी कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं.

ये भी पढ़ें :-MCD Election 2022: आप, कांग्रेस के साथ निर्दलियों ने भी किया नामांकन

जदयू मजबूती से लड़ रहा दिल्ली नगर निगम चुनाव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.