नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के घिटोरनी गांव पहुंचे. यहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वह भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में व्यस्त थे. इससे पहले वह गुजरात चुनाव में पार्टी का प्रचार कर रहे थे. उन्हें मंगलवार को घिटोरनी गांव में आना था लेकिन वह नहीं आ पाए. कहा कि आज से 15 साल पहले वह इस गांव में आए थे लेकिन आज फिर इस गांव में आए हैं. गांव के लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं. जो काम कांग्रेस के निगम पार्षद वेदपाल ने किया है वह काम न तो आम आदमी पार्टी और न ही भाजपा के नेताओं ने किया. इस बार भी लोगों के चेहरे देखकर लग रहा है कि जीत विकास की होगी और लोग विकास के नाम पर वोट करने जा रहे हैं. आए नगर वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी शीतल वेद पाल चौधरी की जीत होगी.
ये भी पढ़ें: शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची पुलिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
कांग्रेस प्रत्याशी शीतल शीतल वेदपाल चौधरी ने बताया कि इस बार जनता फिर से उन पर भरोसा जता रही है क्योंकि जो काम उनके पति ने निगम में किए उसी प्रकार लोगों के इलाके का विकास करेंगे. हम खुशनसीब हैं कि उनका प्रचार करने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आशीर्वाद दिया और जनता इस बार वोट देने जा रही है. पूर्व निगम पार्षद रूपा लोहिया ने कहा जो काम मैंने 5 साल में आया नगर में किए हैं उसी के दम पर मैं लोगों के बीच जा रही हूं वोट मांग रही हूं. इस इलाके से एमपी भारतीय जनता पार्टी का है और विधायक आम आदमी पार्टी का, लेकिन इस क्षेत्र में जो काम मैंने किया है वह इन दोनों नेताओं ने नहीं किया इसलिए जनता मुझे चुने क्योंकि मैंने जो विकास किया है उसी के दम पर में लोगों के बीच जा रहा हूं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप