नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को लगातार बढ़ाया जा रहा है. इस बार ईद के त्यौहार के लिए प्रशासन और मस्जिद कमेटियों द्वारा लोगों को हिदायत दी गई है कि घरों में ही नमाज पढें. किसी भी तरह की भीड़ मस्जिदों में ना लगाएं.
बढ़ते लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण को देखते हुए मस्जिद कमेटी के साथ प्रशासन भी गुजारिश कर रहा है कि इस ईद के मौके पर, जो नमाजी हैं, वह घर पर ही रहकर ही नमाज पढ़ें. कहीं, भी शहर के बीच कोई भी भीड़ इकट्ठा ना करें. जितना भी बचाव किया जा सके, इस कोरोना महामारी से बचाव करें और त्यौहार घरों पर ही खुशी से मनाएं. इसके साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी पढ़ें-जो छोड़ देते हैं अपनों की अस्थियां, उन्हें श्मशान समिति करवाती है प्रवाहित