ETV Bharat / state

दिल्‍ली AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में आए कई संगठन, विडियो के जरिए दी जानकारी - दिल्ली एम्स नर्सेज यूनियन

दिल्ली एम्स नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष हरीश काजला को सस्‍पेंड करने के खिलाफ अब दिल्‍ली ही नहीं बल्कि अन्‍य राज्‍यों में स्थित एम्‍स के नर्सेज यूनियन भी साथ आ गए हैं. जल्‍द ही ये सभी संगठन मिलकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. जिसकी शुरुआत ट्विटर कैंपेन से होगी.

Aims nursing strike
Aims nursing strike
author img

By

Published : May 17, 2022, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष हरीश काजला को सस्‍पेंड करने के खिलाफ अब दिल्‍ली ही नहीं बल्कि अन्‍य राज्‍यों में स्थित एम्‍स के नर्सेज यूनियन भी साथ आ गए हैं. जल्‍द ही ये सभी संगठन मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसकी शुरुआत ट्विटर कैंपेन से होगी. मंगलवार सुबह सभी नर्सेज यूनियनों की हुई एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की मीटिंग में हरीश काजला की बहाली और यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्‍यों के खिलाफ लगाई गई चार्जशीट्स को लेकर रणनीति तय की गई. इसके तहत न केवल कई राज्‍यों के एम्‍स नर्सेज यूनियन बल्कि दिल्‍ली स्थित कई नर्सेज संगठनों के सदस्‍य सस्‍पेंशन को खत्‍म करने की मांग करेंगे.

इस मीटिंग में ये तय किया गया है कि एम्‍स नर्सेज यूनियन के साथ मिलकर सभी संगठन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध करेंगे. जिसमें मरीजों की सेवा को बाधित किए बिना सभी प्रकार के प्रदर्शन किए जाएंगे. विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत ट्विटर कैंपेन और कैंडल मार्च से होगी. इसके साथ ही ये भी निर्धारित किया गया है कि नर्सेज का हर एक संगठन स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री को पत्र लिखेगा और निलंबन को रद्द करने की मांग करेगा. इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी.

दिल्‍ली AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में आए कई संगठन

एम्‍स नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में शामिल होने वाले संगठनों में एआईजीएनफ, एम्‍स नर्सेज यूनियन, दिल्‍ली नर्सेज फेडरेशन, सफदरजंग नर्सेज यूनियन, आरएमएल नर्स यूनियन, एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया, पीजीआई चंडीगढ़, एसजीपीजीआई लखनऊ, एम्‍स जोधपुर, एम्‍स ऋषिकेश, एम्‍स भुवनेश्‍वर, एम्‍स रायपुर, निमहंस, जवाहर लाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल दिल्‍ली, जीटीबी, एलएनजेपी दिल्‍ली शामिल हैं.

Aims nursing strike
दिल्‍ली AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में आए कई संगठन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली एम्स नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष हरीश काजला को सस्‍पेंड करने के खिलाफ अब दिल्‍ली ही नहीं बल्कि अन्‍य राज्‍यों में स्थित एम्‍स के नर्सेज यूनियन भी साथ आ गए हैं. जल्‍द ही ये सभी संगठन मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. जिसकी शुरुआत ट्विटर कैंपेन से होगी. मंगलवार सुबह सभी नर्सेज यूनियनों की हुई एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की मीटिंग में हरीश काजला की बहाली और यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्‍यों के खिलाफ लगाई गई चार्जशीट्स को लेकर रणनीति तय की गई. इसके तहत न केवल कई राज्‍यों के एम्‍स नर्सेज यूनियन बल्कि दिल्‍ली स्थित कई नर्सेज संगठनों के सदस्‍य सस्‍पेंशन को खत्‍म करने की मांग करेंगे.

इस मीटिंग में ये तय किया गया है कि एम्‍स नर्सेज यूनियन के साथ मिलकर सभी संगठन राष्‍ट्रीय स्‍तर पर विरोध करेंगे. जिसमें मरीजों की सेवा को बाधित किए बिना सभी प्रकार के प्रदर्शन किए जाएंगे. विरोध-प्रदर्शन की शुरुआत ट्विटर कैंपेन और कैंडल मार्च से होगी. इसके साथ ही ये भी निर्धारित किया गया है कि नर्सेज का हर एक संगठन स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री को पत्र लिखेगा और निलंबन को रद्द करने की मांग करेगा. इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ी तो एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की कॉर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी.

दिल्‍ली AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में आए कई संगठन

एम्‍स नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में शामिल होने वाले संगठनों में एआईजीएनफ, एम्‍स नर्सेज यूनियन, दिल्‍ली नर्सेज फेडरेशन, सफदरजंग नर्सेज यूनियन, आरएमएल नर्स यूनियन, एसोसिएशन ऑफ रेलवे नर्सेज ऑफ इंडिया, पीजीआई चंडीगढ़, एसजीपीजीआई लखनऊ, एम्‍स जोधपुर, एम्‍स ऋषिकेश, एम्‍स भुवनेश्‍वर, एम्‍स रायपुर, निमहंस, जवाहर लाल इंस्‍टीट्यूट ऑफ पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल दिल्‍ली, जीटीबी, एलएनजेपी दिल्‍ली शामिल हैं.

Aims nursing strike
दिल्‍ली AIIMS नर्सेज यूनियन के अध्‍यक्ष के समर्थन में आए कई संगठन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.