नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार-प्रसार बढ़ता नजर आ रहा है. हर एक पार्टी अपने प्रत्याशी के लिए जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली की तुगलकाबाद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम बिधूड़ी के लिए वोट मांगने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी हरकेश नगर गांव में पहुंचे. इस दौरान मनोज तिवारी के साथ तुगलकाबाद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद थे.
'बीजेपी को वोट देकर बनाएं मजबूत सरकार'
हरकेश नगर की जनता को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले 5 सालों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने केवल जनता से झूठे वादे किए हैं, और लगातार केंद्र सरकार पर अपनी नाकामियों का ठीकरा फोड़ रही है, ऐसे में आप बीजेपी को वोट देकर दिल्ली में एक मजबूत सरकार बनाइए और दिल्ली की समस्याओं को दूर करवाइए.
'आप पार्टी ने वाल्मीकि समाज के लिए कोई काम नहीं किया'
मनोज तिवारी ने कहा आम आदमी पार्टी पार्टी ने तुगलकाबाद विधानसभा में वाल्मीकि समाज के लिए कोई काम नहीं किया. केवल और केवल झूठे वादे किए, मनोज तिवारी ने कहा कि अगर दिल्ली की समस्याओं को खत्म करना चाहते हैं तो बीजेपी को वोट दें.