नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर स्थित मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी भाटी माइंस में 58 वर्षीय एक शख्स लापता है. लापता शख्स का नाम सिकन्दर बताया जा रहा है. जिससे परिवार वाले सदमें में हैं.
परिवार का कहना है कि 4 मार्च शाम के समय से सिकन्दर घर से किसी काम से बाहर निकले थे. जिसके बाद अभी तक उनका कोई पता नहीं चला कि वो कहां गए है. जिसके बाद से परिवार लगातार उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहा है.
परिवार ने दर्ज कराई FIR
लापता सिकन्दर के पुत्र सुनील ने बताया कि पापा के लापता होने के बाद उन्होंने ढूढ़ने का काफी प्रयास किया. नही मिलने के बाद उन्होनें इसकी शिकायत मैदान गढ़ी थाने में कराई है.
जिसके बाद पुलिस नें मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. सुनील ने बताया की उनके लापता पिता का नाम सिंकंदर हैं जिनकी आयु 58 वर्ष है. कद 5 फिट और रंग सांवला है.