ETV Bharat / state

द्वारका में DTC बस ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत - dtc accident

द्वारका में सड़का हादसे में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. द्वारका में राजापुरी चौक के पास बीती रात आरएल 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident
DTC बस ने युवक को कुचला
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका में डीटीसी बस ने एक युवक को कुचल दिया है. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त डीटीसी की बस पालम फ्लाईओवर से होते हुए मधु विहार की तरफ जा रही थी.

DTC बस ने युवक को कुचला

डीटीसी बस ने युवक को कुचला
एक समय था जब राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन-रेड लाइन सड़क चलते लोगों की मौत का कारण बनती थी. लेकिन अब उसी तर्ज पर DTC बसें भी लोगों की जान ले रही हैं. द्वारका में राजापुरी चौक के पास बीती रात आरएल 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रोहित वर्मा था.

सड़क हादसे का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी सड़क हादसों में कई कई लोग अपनी जान गंवा चुकें है.

नई दिल्ली: द्वारका में डीटीसी बस ने एक युवक को कुचल दिया है. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त डीटीसी की बस पालम फ्लाईओवर से होते हुए मधु विहार की तरफ जा रही थी.

DTC बस ने युवक को कुचला

डीटीसी बस ने युवक को कुचला
एक समय था जब राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन-रेड लाइन सड़क चलते लोगों की मौत का कारण बनती थी. लेकिन अब उसी तर्ज पर DTC बसें भी लोगों की जान ले रही हैं. द्वारका में राजापुरी चौक के पास बीती रात आरएल 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रोहित वर्मा था.

सड़क हादसे का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी सड़क हादसों में कई कई लोग अपनी जान गंवा चुकें है.

Intro:
द्वारका में DTC बस से एक युवक को कुचले जाने से उसको मौत हो गई. जब यह हादसा हुआ बस पालम फ्लाईओवर से होते हुए मधु विहार की तरफ जा रही थी.
Body:
ब्लू लाइन - रेड लाइन बनती सड़क हादसों का कारण,,,

एक समय था जब राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन - रेड लाइन सड़क चलते लोग के मौत का कारण बनती थी. लेकिन अब उसी तर्ज पर DTC बसे भी लोगों की जान ले रही है.

मौके पर ही हुई युवक की मौत,,,

मामला द्वारका में राजापुरी चौक के पास का है, जहां बीती रात RL 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रोहित वर्मा था.

मुआवजा और सजा, या दोनों ही नहीं..

अब देखना यह होगा की क्या दिल्ली सरकार मृतक के परिवार को मुआवजा देगी या नहीं, और आरोपी से ड्राइवर को सजा देगी या नहीं।

Conclusion:कब लेगा सबक.....
न जाने कब सरकार और DTC प्रसाशन मौत के हादसों से कोई सबक लेगा या ऐसे ही लोग DTC बसों के टायरों के नीचे यू ही दम तोड़ते रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.