नई दिल्ली: द्वारका में डीटीसी बस ने एक युवक को कुचल दिया है. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के वक्त डीटीसी की बस पालम फ्लाईओवर से होते हुए मधु विहार की तरफ जा रही थी.
डीटीसी बस ने युवक को कुचला
एक समय था जब राजधानी दिल्ली में ब्लू लाइन-रेड लाइन सड़क चलते लोगों की मौत का कारण बनती थी. लेकिन अब उसी तर्ज पर DTC बसें भी लोगों की जान ले रही हैं. द्वारका में राजापुरी चौक के पास बीती रात आरएल 77 रूट नंबर की बस ने बाइक पर जा रहे युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम रोहित वर्मा था.
सड़क हादसे का ये पहला मामला नहीं है. पहले भी सड़क हादसों में कई कई लोग अपनी जान गंवा चुकें है.