नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के कैलाश अपार्टमेंट के सामने एक अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे के बाद वाहन चालक ने घायल को सड़क से उठाकर फुटपाथ पर लेटाकर वहां से फरार हो गया. समय से उपचार नहीं मिलने के चलते घायल ने दमतोड़ दिया. हादसा 10 जुलाई की तड़के 4 बजे का है, वहीं से गुजर रहे सुरेंद्र नाम के एक डिलवरी ब्वाय ने फुटपाथ पर घायल को देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है.
मृतक की पहचान 46 वर्षीय रंजर कुमार के रूप में हुई है जो अपने परिवार के साथ सावित्री नगर में रहता था और ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित एक पब व रेस्टोरेंट में बतौर कैशियार काम करता था. 10 जुलाई की देर रात वह काम खत्म कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान कैलाश अपार्टमेंट के सामने अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. वारदात के बाद आरोपी वाहन चालक ने गाड़ी रोकी और घायल रंजन को उठाकर फुटपाथ पर लेटा दिया और वहां से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक पीड़ित फुटपाथ पर जिंदा पड़ा रहा, उसने समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
वहीं ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने डिलवरी ब्वाय सुरेंद्र के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को मामले का सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिसके आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप