नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 11 अप्रैल से वोट डाले जाएंगे. वहीं दिल्ली में 7 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग 12 मई को होगी. अगर आपकी उम्र 18 साल है और आपने अभी तक पहचान पत्र नहीं बनवाया है तो जल्द ही दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचकर अपना पहचान पत्र बनवा लें.आपको बता दें कि दिल्ली में 23 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होते ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी पहचान पत्र नहीं बन पाएगा.
23 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
दक्षिणी जिले के डीएम निधि श्रीवास्तव ने बताया कि 23 अप्रैल से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए काफी समय से कैम्प भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही जिला कार्यालय में भी इसकी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर बनाया गया है. जिससे आप आसानी से जानकारी जुटा सकतें हैं.
13 अप्रैल तक करना होगा आवेदन
डीएम ने बताया कि अगर आप पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप 23 अप्रैल से पहले ही बनवाएं क्योंकि पहचान पत्र के आवेदन प्रक्रिया के 10 दिन बाद ही पहचान पत्र दिए जा सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अगर 13 अप्रैल तक पहचान पत्र का आवेदन दे दें. उनका कहना है कि 23 अप्रैल के बाद भी आवेदन लिए जा सकते हैं, लेकिन पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया बंद कर दी जाती है.