नई दिल्ली: अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने का काम पूरे जोर-शोर से शुरू है. हर कोई बढ़-चढ़कर इस कार्य में यथाशक्ति दान कर रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने में सहयोग के रूप में एक लाख रुपये दान किये हैं.
VHP के क्षेत्रीय संगठन मंत्री को सौंपा चेक
आपको बता दें कि मंदिर निर्माण के लिए देशभर में चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक खांडेकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम साढ़े 4 बजे उप राज्यपाल अनिल बैजल से एलजी हाउस में मुलाकात की. इस अवसर पर बैजल ने क्षेत्रीय संगठन मंत्री खांडेकर को एक लाख रुपये का चेक सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय संगठन मंत्री खांडेकर के अलावा दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना, प्रान्त उपाध्यक्ष एवं प्रधान महंत मरघट वाले हनुमान मंदिर वैभव शर्मा भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर मार्च पर दिल्ली पुलिस की चेतावनी, रूट का अतिक्रमण तो उठाएंगे कदम
श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर समाज में उत्साह
उप राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुकेश विनायक खांडेकर ने कहा कि उप राज्यपाल बैजल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया है. खांडेकर ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए समाज में अद्भुत उत्साह है. समाज के लोग मंदिर निर्माण के लिए कुछ न कुछ देने के लिए उत्सुक हैं.