नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए जहां प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर गांव की मुख्य सड़क को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है. किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही हैं.
सभी की एंट्री बंद
ये मुख्य सड़क छतरपुर एक्सटेंशन, छतरपुर गांव, सुमन चौक, JVTS गार्डन को जोड़ती है. लेकिन दिल्ली पुलिस के जरिये इस सड़क को सील करने के बाद अब लोगों को नंदा हॉस्पिटल वाली रोड का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. छतरपुर की इस की मुख्य सड़क को सील करने के बाद इसमें किसी की भी एंट्री को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.