नई दिल्ली: मैदानगढ़ी की मुख्य सड़क बंद होने से तीन गांव के लोग काफी परेशान हैं. पिछले दिनों मैदानगढ़ी के मेट्रो साइट पर बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें मैदानगढ़ी की मुख्य सड़क जो नेब सराय और एमबी रोड को जोड़ती है लगभग 40 से 50 फिट सड़क धंस गई थी. इसके बाद आवाजाही के लिए ये सड़क बंद कर दी गई. अब लोगों को पांच से छः किलोमीटर घूमकर छतरपुर के रास्ते घंटो जाम मे फंसकर जाना पड़ता है.
हादसे के समय डीएमआरसी के अधिकारियों ने गांव वालों को आश्वासन दिया था कि दो से तीन दिन में इस सड़क को ठीक कर लिया जाएगा और सड़क को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने पर भी सड़क को चालू नहीं किया गया है. जिसके बाद गांव के लोग मेट्रो साइट पर अधिकारियों से बात करने गए, लेकिन उन्हें कोई ठोस जवाब नहीं मिला. इसके बाद सभी मेट्रो साइट पर ही प्रदर्शन कर जल्द रास्ता खोलने की मांग करने लगे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का इस्तेमाल तीन गांव के हजारों लोग करते हैं. मेट्रो साइट के पास ही IGNOU, साकेत कोर्ट और हॉस्पिटल है. साथ ही लोगों को बस या ऑटो पकड़ने के लिए चिलचिलाती धूप में दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है. अगर गांव में किसी को इमरजेंसी पड़ जाए तो न एम्बुलेंस आ सकती है और न ही फायर कि गाड़ी. इतना ही नहीं पानी का टैंकर भी नहीं आ पा रहा है. मेट्रो साइट के आसपास 20 से 25 घरों में रहने वाले लोग भी डरे हुए हैं कि उनके घर को कहीं नुकसान न हो जाए.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: बादल और तेज हवाओं से नरम पड़े गर्मी के तेवर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी हुआ कम