नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के स्वच्छ भारत अभियान का इतना प्रचार किए जाने के बावजूद भी सड़क पर सफाई की व्यवस्था बदहाल है. नगर निगम के सफाईकर्मी सफाई के प्रति आज भी उदासीन बने हुए हैं.
जिसके चलते छत्तरपुर की मुख्य सड़क पर आज भी कूड़े का ढेर लगा हुआ हैं. कई महीनों से एमसीडी के कर्मचारी भी यहीं कूड़ा फेंक रहे हैं.
कूड़े के ढेर से हो सकती है दुर्गघटनाएं
छत्तरपुर की इस मुख्य सड़क पर कूड़े ने आधी रोड घेर ली ही जिसके चलते ये सड़क सकरी हो गई है. इस कारण राहगीरों समेत स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इस मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक होनें के कारण यहां दुर्गघटना की संभावनाएं बनी हुई हैं.