ETV Bharat / state

क्रिसमस पर कोरोना इफेक्ट: बाजार सजे, ग्राहकों की कमी - कोरोना का क्रिसमस पर असर

कोरोना ने इस साल क्रिसमस के रंग को भी फीका कर दिया है. इस बार पहला जैसा क्रिसमस सेलिब्रेशन नहीं होगा. बाजारों में रौनक सामानों की है, लेकिन ग्राहक गायब हैं. ऐसा ही हाल दिल्ली के महरौली का है. जहां बाजार में क्रिसमस का सामान तो आ गया है, लेकिन ग्रहकों की कमी नजर आई.

less customers observed at market for christmas shopping at mehraulli in delhi
कोरोना के कारण क्रिसमस के सामान की खरीदारी के लिए कम ग्राहक
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: महामारी कोरोना के कारण इस साल सभी त्योहारों की रंगत कहीं खो सी गई है. इस साल ना तो दिवाली और ना ही क्रिसमस की धूम पहले जैसी नजर आई. क्रिसमस की रौनक बाजारों में सामान से तो नजर आ रही है, लेकिन ग्राहकों की काफी कमी देखेने को मिल रही है. ऐसा ही हाल दिल्ली के महरौली इलाके के बाजार का है. जहां क्रिसमस के लिए बाजार तो सज गया है, लेकिन ग्राहकों की कमी खल रही है.

कोरोना के कारण क्रिसमस के सामान की खरीदारी के लिए कम ग्राहक

बाजार में सजा क्रिसमस ट्री

महरौली इलाके में क्रिसमस के सामान से बाज़ार सज चुकी है. बाजार में ये सामान आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. सैंटा क्लॉस की टोपी, घर को सजाने के लिए अतरंगी समान व क्रिसमस ट्री जैसे अन्य प्रकार के ट्री जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहे है. इस तरह के समान अब बाज़ारों में दिखना शुरू हो गया.

धूमधाम से नहीं मनेगा क्रिसमस

आपको बता दें कि हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का यह त्योहार मनाया जाता है. लोग घूमने के लिए बाहर भी जाते हैं और घर पर भी इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाते हैं. सैंटा क्लॉस बन कर एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. अगर स्कूलों की बात की जाए तो स्कूलों में बच्चे सैंटा क्लॉस बनकर जाते थे और दूसरे बच्चों को गिफ्ट भी देते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद है. इसलिए इतनी धूमधाम से त्योहार को नहीं मनाया जा रहा है.

नई दिल्ली: महामारी कोरोना के कारण इस साल सभी त्योहारों की रंगत कहीं खो सी गई है. इस साल ना तो दिवाली और ना ही क्रिसमस की धूम पहले जैसी नजर आई. क्रिसमस की रौनक बाजारों में सामान से तो नजर आ रही है, लेकिन ग्राहकों की काफी कमी देखेने को मिल रही है. ऐसा ही हाल दिल्ली के महरौली इलाके के बाजार का है. जहां क्रिसमस के लिए बाजार तो सज गया है, लेकिन ग्राहकों की कमी खल रही है.

कोरोना के कारण क्रिसमस के सामान की खरीदारी के लिए कम ग्राहक

बाजार में सजा क्रिसमस ट्री

महरौली इलाके में क्रिसमस के सामान से बाज़ार सज चुकी है. बाजार में ये सामान आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. सैंटा क्लॉस की टोपी, घर को सजाने के लिए अतरंगी समान व क्रिसमस ट्री जैसे अन्य प्रकार के ट्री जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लग रहे है. इस तरह के समान अब बाज़ारों में दिखना शुरू हो गया.

धूमधाम से नहीं मनेगा क्रिसमस

आपको बता दें कि हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का यह त्योहार मनाया जाता है. लोग घूमने के लिए बाहर भी जाते हैं और घर पर भी इस फेस्टिवल को धूमधाम से मनाते हैं. सैंटा क्लॉस बन कर एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. अगर स्कूलों की बात की जाए तो स्कूलों में बच्चे सैंटा क्लॉस बनकर जाते थे और दूसरे बच्चों को गिफ्ट भी देते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद है. इसलिए इतनी धूमधाम से त्योहार को नहीं मनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.