ETV Bharat / state

संगम विहार की गलियों में अवैध रूप से बनाए गए शौचालय के टैंक, पानी रिसने से लोग परेशान

दिल्ली की संगम विहार के गली नंबर 8 में लोगों के घरों के अवैध रूप से बनाए गए शौचालय से गंदा पानी निकलकर गली में जमा हो गया है, जिसकी बदबू से लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

leakage of water from the illegally constructed toilet tank in  Sangam Vihar streets
सड़कों में अवैध रूप से बनाए गए शौचालय के टैंक
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 5:18 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार के गली नंबर 8 में रहने वाले लोग गली में जमे शौचालय के गंदे पानी से परेशान हैं. शौचालय के गंदे पानी से बदबू आती रहती है, जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शौचालय का टैंक लोगों ने गली के सड़क पर ही बना रखा है, जिससे पानी धीरे-धीरे रिसता रहता है और सड़क पर जमा होता रहता है.

शौचालय टैंक से पानी रिसने से लोग परेशान

गलत तरीके से गली में ही बनाया शौचालय का टैंक

इसी गली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि गली में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने शौचालय का टैंक गली की सड़क के नीचे बना रखा है, जिसकी वजह से शौचालय का गंदा पानी लगातार अंदर गली में फैल रहा है. इससे गली में रहने वाले दूसरे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत उन लोगों से की गई, जिनके घरों के शौचालय से गंदा पानी निकल कर बाहर सड़क पर जमा हो रहा है. उन्हें अपना टैंक साफ करवाने को कहा गया. इसके बावजूद लोग अपने टैंक साफ नहीं करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीमापुरी: मुठभेड़ में पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग
इस गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह इस गली में गंदगी की वजह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. एक तो गली पतली है, ऊपर से गली में कुछ लोगों के घरों से शौचालय से निकला गंदा पानी बाहर आ गया है, जहां से गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है.

जाएं तो जाएं कहां

एक महिला ने बताया कि उनकी गली में अच्छे-अच्छे मकान हैं, लेकिन गली की हालत बदतर है. बदबूदार पानी गली में फैला है. अपना घर छोड़कर अब कहां जा सकते हैं? लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं ला पा रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि वे भी इसी गली में रहते हैं. उन्हें भी यही परेशानी हो रही है, फिर भी दूसरों को परेशान करने में उन्हें मजा आ रहा है.

नई दिल्ली: संगम विहार के गली नंबर 8 में रहने वाले लोग गली में जमे शौचालय के गंदे पानी से परेशान हैं. शौचालय के गंदे पानी से बदबू आती रहती है, जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शौचालय का टैंक लोगों ने गली के सड़क पर ही बना रखा है, जिससे पानी धीरे-धीरे रिसता रहता है और सड़क पर जमा होता रहता है.

शौचालय टैंक से पानी रिसने से लोग परेशान

गलत तरीके से गली में ही बनाया शौचालय का टैंक

इसी गली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि गली में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने शौचालय का टैंक गली की सड़क के नीचे बना रखा है, जिसकी वजह से शौचालय का गंदा पानी लगातार अंदर गली में फैल रहा है. इससे गली में रहने वाले दूसरे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत उन लोगों से की गई, जिनके घरों के शौचालय से गंदा पानी निकल कर बाहर सड़क पर जमा हो रहा है. उन्हें अपना टैंक साफ करवाने को कहा गया. इसके बावजूद लोग अपने टैंक साफ नहीं करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीमापुरी: मुठभेड़ में पकड़ा गया कुख्यात बदमाश

नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोग
इस गली में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह इस गली में गंदगी की वजह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. एक तो गली पतली है, ऊपर से गली में कुछ लोगों के घरों से शौचालय से निकला गंदा पानी बाहर आ गया है, जहां से गुजरना काफी मुश्किल हो रहा है.

जाएं तो जाएं कहां

एक महिला ने बताया कि उनकी गली में अच्छे-अच्छे मकान हैं, लेकिन गली की हालत बदतर है. बदबूदार पानी गली में फैला है. अपना घर छोड़कर अब कहां जा सकते हैं? लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं ला पा रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि वे भी इसी गली में रहते हैं. उन्हें भी यही परेशानी हो रही है, फिर भी दूसरों को परेशान करने में उन्हें मजा आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.