नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में नारकोटिक्स स्क्वायड के एएसआई और वकीलों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. यहां पर दक्षिणी पूर्वी जिले के नारकोटिक्स स्क्वायड में तैनात एएसआई सुरेंद्र द्वारा पुलिस को मारपीट के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलते ही तुरंत साकेत थाने के एसएचओ पुलिस टीम के साथ साकेत कोर्ट पहुंचे.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जगह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिलते ही साकेत थाने के एसएचओ साकेत कोर्ट पहुंचे जहां पर एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि वह एक आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए साकेत कोर्ट आए थे. वहां कुछ अधिवक्ताओं ने उन पर हमला किया. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट नंबर 510 के बाहर पीछे सीढ़ियों के पास लेकर खड़े थे.
पुलिस जब मौके पर पहुंची थी वहां कोई भीड़ नहीं थी. फोन करने वाले एएसआई सुरेंद्र को कमरा नंबर 405 एडमिन ब्लॉक कोर्ट सिक्योरिटी सेल में पाएगा. एएसआई ने बताया कि वह कॉन्स्टेबल विनोद के साथ एनडीपीएस एक्ट में बंद एक मुजरिम को पेश करने के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष साकेत कोर्ट आए थे. दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह कोर्ट नंबर 510 से मोबाइल फोन पर बात करने के लिए निकले और कोर्ट नंबर 510 के बाहर बेंच पर बैठे हुए थे.
इसी बीच अधिवक्ता अपने मुवक्किल से बहस कर रहे थे. किसी बात को लेकर उनका एएसआई से विवाद हो गया और मारपीट हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले में एएसआई का मेडिकल कराया जा रहा है. अभी तक पुलिस को किसी भी प्रकार की लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस पूरी जांच में जुटी हुई है. शिकायत मिलते ही एक्शन लिया जाएगा, जो भी इस पूरे मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.