नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन बढ़ाकर सात मई तक कर दिया है. जिसमें कई पाबंदियां लागू रहेंगी. लेकिन निर्माण कार्य और निर्माण उद्योग को संचालित करने वाले लोगों को राहत मिली है. गाइडलाइंस के तहत एक मई से ये काम शुरू हो जाएंगे (start construction work in delhi). जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों ने राहत की सांस ली है.
सरकार से नहीं मिली कोई मदद
ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली के चांदन होला गांव के लेबर चौक पहुंची. जहां अभी भी काफी संख्या में दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में उम्मीद लगाए बैठे हैं. इन मजदूरों ने आपबीती बताते हुए कहा कि महीनें भर से कामकाज बंद होने से उन्हें अपना गुजारा करनें में काफी परेशानी हो रही है.
इसके बाद भी अभी तक कोई सरकारी मदद इन तक नहीं पहुंची. जिसके चलते इनका जीवन काफी कठिनाईयों से व्यतीत हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- रविवार को ही क्यों होती है छुट्टी (holiday), जानें कुछ रोचक तथ्य
काम शुरू होनें से मिलेगा रोजगार
इन मजबूर मजदूरों नें एक मई से निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर सरकार का धन्यवाद किया है. इनका कहना है कामकाज शुरू (Construction Work in Delhi) होनें से उन्हें काफी उम्मीद है कि अगर काम सही से मिलने लगेगा तो वह अपना और अपने परिवार का अच्छे से गुजारा कर पाएंगे और दैनिक जीवन मे हो रही परेशानियों से निजात मिलेगा.