नई दिल्लीः दिलीप कुमार पूरी तरह से दिव्यांग है, जो छतरपुर मंडी रोड पर खुद के बनाए हुए थ्री व्हीलर में बैठकर भीख मांगते हैं और अपने पूरे परिवार का पेट पालता है. इनके परिवार में मां-बाप के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं. इन सभी का पेट दिलीप कुमार के भीख मांगने से ही भरता है.
दिलीप सुबह में गाड़ी को खुद ही चलाकर आते हैं और दिनभर भीख मांगकर शाम में अपने घर जाते हैं, जिससे इसके घर मे चूल्हा जलता है. दिलीप कुमार की गाड़ी भी एक खास किस्म की बनी हुई है, जिसे दिलीप ने अपने दिमाग से ही डिजाइन कर अपने लायक बनवाया है.
गाड़ी की खासियत
गाड़ी की खासियत जानकर आप चौंक जाएंगे. दिलीप ने बाइक के इंजन के ऊपर लकड़ी के फट्टे लगाकर उसपर एक आरामदायक सीट लगा राखी है. गाड़ी की साइज इतनी बड़ी है कि इसपर राशन, साग, सब्जी आराम से रखकर ले जाया जा सकता है. दिलीप पहले अपने मुंह से चाभी घुमाता है और फिर अपने बाजु से गाड़ी चलाता है.
दिल्ली सरकार देती है पेंशन
दिलीप को दिल्ली सरकार द्वारा विकलांग पेंशन मिलता है, लेकिन सिर्फ पेंशन से परिवार चलाने में मुश्किल होती है. ऊपर से समय से भी नहीं मिलता है, जिसके कारण उन्हें भीख मांगकर ही अपने परिवार का पेट पालना पड़ता है. दिलीप की दिल्ली सरकार से एक शिकायत भी है. इनका कहना है कि पेंशन भी दो महीने से नहीं आई है. इसलिए केजरीवाल सरकार से अनुरोध है कि जल्द पेंशन भेजा जाए.