नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर थाना इलाके में शनिवार को दो गुटों में जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई. हमले में एक नाबालिग समेत दो भाई घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी अपने साथ मारपीट की बात कही. पुलिस ने दोनों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फैजान (23), 20 फुटा रोड बटला हाउस इलाके में परिवार के साथ रहते हैं. उनके भाई की चिकन की दुकान है. वहीं, दूसरे पक्ष का साहिल भी बटला हाउस में रहता है. दोनों पहले एक साथ कपड़े की दुकान चलाते थे. लेकिन कुछ कारणों की वजह से दोनों अगल हो गए. इसके बाद फैजान ने अपनी अलग कपड़े की दुकान खोल ली.
शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे साहिल अपने तीन साथियों के साथ फैजान के भाई रेहान की चिकन की दुकान पर आया. वह फैजान और उसके भाइयों को गाली देने लगा. तब वह भी साहिल और उसके साथियों के साथ भिड़ गए. देखते-देखते बात मारपीट तक पहुंच गई और चाकू चल गए. इसमें फैजान और उनके नाबालिग भाई घायल हो गए. वहीं, साहिल और उसके साथी भी घायल हुए. दोनों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया.
महिला की सोने की चेन और टॉप्स लेकर फरार: साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करना एक महिला को उस समय भारी पड़ा, जब उसके साथ टप्पेबाजी की घटनाक्रम हो गई और उसे पता भी नहीं चला. घटना को एक महिला और एक किशोरी द्वारा अंजाम दिया गया. दरअसल, सेक्टर-34 में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गई महिला के साथ टप्पेबाजी करते हुए एक अन्य महिला और किशोरी सोने की चेन और टॉप्स लेकर फरार हो गई. बाजार से लौटने के बाद महिला को घटना की जानकारी हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.