युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ पता साज़ी शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक घायल युवक अनिल कुमार केरल का रहने वाला है. पुष्प विहार इलाके में रहता है और थैरेपिस्ट का काम करता है.
बेख़ौफ़ हो रहे अपराधी
सोमवार को वह सरोजनी नगर मार्केट घूमने के लिए गया था. वहां से वापस आते वक्त उसने मेट्रो ली और मालवीय नगर स्टेशन उतर गया. ऑटो लेने के बाद वह पीएसआरआई अस्पताल के पास उतर कर सड़क पार कर रहा था. जब बदमाशों ने उसे घेर लिया, सारा सामान और पैसे मांगने लगे.
लूट के विरोध में चाकू से वार
अनिल ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने चाकू से वार कर दिया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवक की हालत ख़तरे से बाहर है.