ETV Bharat / state

मटियाला: महिलाओं ने मास्क पहन कर मनाया करवा चौथ, पति की लंबी उम्र की मांगी दुआ - Karwa Chauth puja in Matiala

सुहागिनों का अति महत्वपूर्ण त्यौहार करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया. हालांकि कहीं भी बड़े आयोजन नहीं हुए, लेकिन मटियाला इलाके मे काफी संख्या में महिलाओं ने इस व्रत के लिए पूजा अर्चना की. लेकिन कोरोना के कारण महिलाओं ने मास्क पहन पूजा की.

Karwa Chauth celebrated with wearing mask in Matiala area of delhi
मटियाला में मास्क पहन मनाया गया करवा चौथ
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:32 AM IST

नई दिल्ली: पति पत्नी के प्यार और विश्वास के सबसे बड़े पर्व करवा चौथ की राजधानी के अलग अलग इलाकों में धूम रही. मटियाला इलाके में भी कॉलोनी में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ की पूजा की.

मटियाला में मास्क पहन मनाया गया करवा चौथ

इस बार त्योहार पर भी कोरोना का असर साफतौर पर दिखा. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हर साल बड़े आयोजन किये जाते थे. जिसमें सौ से अधिक महिलाएं एक साथ एक जगह बैठकर, पूजा करती थीं. लेकिन इसबार ऐसा कोई आयोजन कोरोना के कारण नही हुआ. लेकिन मटियाला इलाके में आसपास की महिलाओं ने परंपरा के अनूसार सामूहिक रूप से चांद निकलने से पहले पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ-साथ पूजा की थाली घुमाई और ईश्वर से पति की लंबे उम्र की दुआ मांगी.

नही हुए बड़े आयोजन, कोरोना का असर

करवा चौथ का व्रत और त्योहार तो मनाया गया. लेकिन कोरोना का खौफ इतना था कि कई महिलाओं ने पूजा और थाली घूमने के दौरान भी मास्क पहना था. जाहिर है जिस तरह से एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हुई है ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है.

नई दिल्ली: पति पत्नी के प्यार और विश्वास के सबसे बड़े पर्व करवा चौथ की राजधानी के अलग अलग इलाकों में धूम रही. मटियाला इलाके में भी कॉलोनी में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ की पूजा की.

मटियाला में मास्क पहन मनाया गया करवा चौथ

इस बार त्योहार पर भी कोरोना का असर साफतौर पर दिखा. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हर साल बड़े आयोजन किये जाते थे. जिसमें सौ से अधिक महिलाएं एक साथ एक जगह बैठकर, पूजा करती थीं. लेकिन इसबार ऐसा कोई आयोजन कोरोना के कारण नही हुआ. लेकिन मटियाला इलाके में आसपास की महिलाओं ने परंपरा के अनूसार सामूहिक रूप से चांद निकलने से पहले पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ-साथ पूजा की थाली घुमाई और ईश्वर से पति की लंबे उम्र की दुआ मांगी.

नही हुए बड़े आयोजन, कोरोना का असर

करवा चौथ का व्रत और त्योहार तो मनाया गया. लेकिन कोरोना का खौफ इतना था कि कई महिलाओं ने पूजा और थाली घूमने के दौरान भी मास्क पहना था. जाहिर है जिस तरह से एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हुई है ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.