नई दिल्ली: पति पत्नी के प्यार और विश्वास के सबसे बड़े पर्व करवा चौथ की राजधानी के अलग अलग इलाकों में धूम रही. मटियाला इलाके में भी कॉलोनी में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ की पूजा की.
इस बार त्योहार पर भी कोरोना का असर साफतौर पर दिखा. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हर साल बड़े आयोजन किये जाते थे. जिसमें सौ से अधिक महिलाएं एक साथ एक जगह बैठकर, पूजा करती थीं. लेकिन इसबार ऐसा कोई आयोजन कोरोना के कारण नही हुआ. लेकिन मटियाला इलाके में आसपास की महिलाओं ने परंपरा के अनूसार सामूहिक रूप से चांद निकलने से पहले पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाओं ने मंत्रोच्चारण के साथ-साथ पूजा की थाली घुमाई और ईश्वर से पति की लंबे उम्र की दुआ मांगी.
नही हुए बड़े आयोजन, कोरोना का असर
करवा चौथ का व्रत और त्योहार तो मनाया गया. लेकिन कोरोना का खौफ इतना था कि कई महिलाओं ने पूजा और थाली घूमने के दौरान भी मास्क पहना था. जाहिर है जिस तरह से एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हुई है ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है.